something about the blog..

जो कुछ भी सही और साफ़ मेरे मन में आता है मैं बस वही इस ब्लॉग में लिखता हूँ.. वेंसे भगवान की दया और कुछ बेवफाओं की असीम कृपा से जो कुछ भी लेखन की कला मेरे दिलो दिमाग में बस गई है , उस लेखन कला का मैं न के बराबर अंश ही इस ब्लॉग में प्रस्तुत करता हूँ बाकी असल में जो मेरी लेखन कला है उसका इस्तेमाल तो सही वक़्त आने पर ही करूँगा.. वो क्या है कि रामबाण का इस्तेमाल उचित समय के आने पर ही किया जाता है ..

लेखन ही मेरा जीवन है तो लेखन ही मेरी कला है
इस लेखन को लेकर ही प्रीतम अब तक चला है

:- प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

09 July 2014

लेखन ही मेरी ताकत है और लेखन से ही मेरा नाम है....©tamma

Shayar-Preetam Singh Negi"tamma"
लेखन ही मेरी ताकत है और लेखन से ही मेरा नाम है
इस लेखन में ही बीत ती फिरतीं मेरी हर सुबह शाम है

आजकल मुझे न दिन में चैन है और ही रात मे आराम है
मंज़िल को हांसिल करने के लिए मुझे ढेर सारा काम है
क्या हुआ जो कुछ हालातों ने मुझे कर दिया बदनाम है
इसी बदनामी के साथ तो मुझे छूना अपना आसमान है


लेखन ही मेरी ताकत है और लेखन से ही मेरा नाम है
इस लेखन में ही बीत ती फिरतीं मेरी हर सुबह शाम है


टूटकर बिखक गिरकर संभलकर भरी ये नई उड़ान है
दिल पर लगे जख्मों ने मेरे हौंसलों को दी नई जान है
उन्हीं जख्मों के साथ आज भी कल भी मेरी पहचान है
दिल तोड़ने वालों को मेरी बद्‌दुआ नही मेरा सलाम है

लेखन ही मेरी ताकत है और लेखन से ही मेरा नाम है
इस लेखन में ही बीत ती फिरतीं मेरी हर सुबह शाम है

मैं हार नही मनुंगा अपनी मंज़िल को पाने के बाद भी
यूँ याद आता रहूँगा सबको दुनिया से जाने के बाद भी
मेरा संघर्ष ही मेरा दोस्त है तो मेरे ऊपर साईं हाथ भी
महफिल हूँ मैं महफिल से पहले तो महफिल के बाद भी

लेखन ही मेरी ताकत है और लेखन से ही मेरा नाम है
इस लेखन में ही बीत ती फिरतीं मेरी हर सुबह शाम है

©शायर-प्रीतम सिंह नेगी"तम्मा"

No comments: