something about the blog..

जो कुछ भी सही और साफ़ मेरे मन में आता है मैं बस वही इस ब्लॉग में लिखता हूँ.. वेंसे भगवान की दया और कुछ बेवफाओं की असीम कृपा से जो कुछ भी लेखन की कला मेरे दिलो दिमाग में बस गई है , उस लेखन कला का मैं न के बराबर अंश ही इस ब्लॉग में प्रस्तुत करता हूँ बाकी असल में जो मेरी लेखन कला है उसका इस्तेमाल तो सही वक़्त आने पर ही करूँगा.. वो क्या है कि रामबाण का इस्तेमाल उचित समय के आने पर ही किया जाता है ..

लेखन ही मेरा जीवन है तो लेखन ही मेरी कला है
इस लेखन को लेकर ही प्रीतम अब तक चला है

:- प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

07 July 2014

कुछ शायरी... heat touching shayari





 मत पूछ ऐ दोस्त क्यूँ लिखता है उदास शायरी प्रीतम अपनी जिंदगी में
जवाब हर एक दफन मेरे सीने में कैंसे बताऊँ मैं दर्द दोस्तो की खुशी में
बस इतना जान लो कल तबाह हो चुका था जो प्रीतम इस दिल्लगी में
वो आज बिंदास ही रहता है हर दिन हर पल हर रात हर एक घड़ी में
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

मैं आज प्यार के खिलाफ नहीं है बस प्यार को खेल समझने वालों के खिलाफ हूँ
इसलिए प्यार की बातों को लेकर मैं कभी ठंडा तो कभी कभी जलती हुइ आग हूँ
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

 ____________________________________________________________
 
आप प्यार करोगे इस प्रीतम से तो वो प्यारा है
नफरत करोगे इस प्रीतम से तब भी वो प्यारा है
जो अपने लेखन से करने चला है रोशन दुनिया
ये प्रीतम फ्यूचर में वही चमकने वाला तारा है

©शायर-प्रीतम नेगी"तम्मा"
 ____________________________________________________________
 
सोना चाहता हूँ किसी रात को मैं
वो नींद अपनी चार साल पुरानी
कि आज मुझे वो नींद आती नहीं
है ये बड़ी इस "प्रीतम" की परेशानी
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

 ____________________________________________________________
 
तू बहुत बुरा है "प्रीतम" बहुत ही बुरा, अब तुझे तेरी अच्छाइयों से सख्त नफरत है
हर कोई करे तुझसे हद से ज्यादा नफरत, अब तेरे दिल की बस यही एक हसरत है
 
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

  ____________________________________________________________

आज तक प्रीतम तू ख़ुद ही नही समझ पाया तो क्या कोई तुझे समझेगा
दुनिया जैंसी है वैंसी ही रहने दे अब तेरी क्या औकात जो तू इसे बदलेगा
किसी के मामले में मत पड़ चाहे उन्हे कुछ हासिल ना हो उनके मामले से
तू प्रीतम बहुत बूरा है अपने लिए अब क्या टूटकर अपने हाथ कटवायेगा
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

 ____________________________________________________________
   
हमेशा सबका भला चाहा प्रीतम ने तो हमेसा अपना ही बूरा पाया प्रीतम ने
जुर्म था बड़ा ये या फिर नादानी जो हर वक्त ख़ुद का दिल दुखया प्रीतम ने
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

 ____________________________________________________________
 
अब ना देना सलाह किसी को प्रीतम कि अब सलाह लेने केए जरूरत ख़ुद तुझे है
लोग भले ही कितने भी अच्छे क्यूँ ना हो मगर काम अपनी मर्जी से किया करते हैं
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"

 ____________________________________________________________
 
पता नहीं क्यूँ हर शायर दिल से टूटा हुआ होता है
आगे होकर भी शायर क्यूँ पीछे छूटा हुआ होता है
पता नही क्यूँ हर शायर ख़ुद से रूठा हुआ होता है
बाँटता फिरे दर्द और दर्द से ही लूटा हुआ होता है
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

तेरा दर्द ही तेरी दवा है "प्रीतम" तुझे किसी ओर दवा की जरूरत नहीं
दर्द में ही मस्त रहता है तू कहीं ओर तुझे मस्त होने कि फुरसत नहीं
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
  ____________________________________________________________

तेरी कलम का क्या "प्रीतम" वो तो चल ही पड़ती है सोचते-सोचते
तू क्या रोकेगा दर्द-ए-शायरी वो तो होती रहेंगी दर्द को रोकते-रोकते
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

यादों के पन्नो को जिंदगी की किताब से निकाल फेको
ज़िंदगी बेहद खूबसूरत है एक बार ऐंसा करके तो देखो
@प्रीतम"तम्मा"

 ____________________________________________________________

प्यार भरा सच्चा दिल तोड़ने वालों को बददुआ देने की जरूरत नहीं "प्रीतम"
एक दिन उनका किया धरा ही उनके लिए किसी बददुआ से कम नहीं होता
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

वक्त रहते संभल जाओ मेरे दोस्तो ये खेल महोब्बत का बहुत बुरा होता है
जिस दिल पे मरहम लगाते हैं लोग उसी दिल के लिए दर्द का छुरा होता है
छुरा चुभता हैं दर्द का दिल पर और आँखों से आँसू बनकर खून निकलता है
आँसू कुछ तो कहते नहीं मगर इन आँसुओं में ही तुम्हारा अंत छुपा होता है
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________
  
तेरी कलम ही तेरी ताकत है "प्रीतम" इसी के बलबूते ही तो तू जीता है
वो बात अलग है कि तू कभी-कभी अश्क शराब में मिलाकर तू पीता है 
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
  ____________________________________________________________

दिल से...दिल तक...
निकला हूँ फिर से सालों बाद सच्ची महोब्बत की तलाश में
एक सच्चे टूटे दिल के अलावा कुछ भी नहीं है मेरे पास में

जिसको हो कदर सच्चे दिल की वो ही मेरे पास आना अब
कोई मिलेगा ऐंसा कमी सी आने लगी मेरे इस विश्वास में

फिर खुदा ने कोई तो बनाया होगा ऐंसा वो दयावान है बड़ा
अब तो जीता जाता है ये "प्रीतम" बस इसी एक  में
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________
 
देखा है मैने आजकल किशोर बच्चो को प्यार करते हुए
छोटी-छोटी बेमतलब की बातों पर एक-दूजे से लड़ते हुए
प्यार का मतलब जानते ही नहीं और छोड़ देते हैं साथ
फिर बहुत ही जल्द थाम लेते हैं दूसरे का हाथ हँसते हुए
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

जिनकी वजह से टूटा था कभी उनकों ख़बर ही नहीं "प्रीतम" मुर्दा है या जिंदा है
वो खुश तो हैं मगर खुल ना जाये उनका राज़ उन्हे सिर्फ़ इसी बात की चिंता है
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________
 

पता नहीं यारों कब तक है जान मेरे सीने में
पर जब तक है तब तक ऐंसे ही जीता रहूँगा
बाँटता फिरुंगा दुनिया में महोब्बत के अफसाने
और हमेशा तन्हाई में जहर-ए-दगा पीता रहूँगा
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

मत बहने इन आँसुओं को कभी जमाने के सामने
आजकल मतलबी लोग इनकी कीमत नहीं समझते
बहुत से लोग आयेंगे इन आंसुओ को पोंछने मगर
आँसू बहाने वाले यूँ किसी की नीयत नहीं समझते
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

दोष देता रहा "प्रीतम" औरों को मगर आज कुछ ओर ही सच्चाई निकली
सोचा गहराई से तो जाना रे "प्रीतम" तेरी दुश्मन तो तेरी अच्छाई निकली
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

दिल की गहराई से "प्रीतम" एक ऐंसे साथी की तलाश है मुझे
जो मुझे समझे या फिर ना समझे मगर हर किसी को समझे
सदा हर किसी का मान रखे और अपने घर का सम्मान रखे
मुश्किल आजकल वो साथी पाना मगर फिर भी आस है मुझे
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

हर किसी से बात करता हूँ तो हर किसी का ख्याल रखता हूँ
इसे मेरी सादगी समझो या मेरा जुर्म जो मैं बार बार करता हूँ
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

सुना है अक्सर तन्हाई में वो अपने किये हुए गुनाह को याद करके रो पड़ते हैं
बाद में ऐंसे ही घुट-घुट कर जीते हैं वो सच्ची महोब्बत में बेवफाई जो करते हैं
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

तन्हा हूँ मगर अब ये तन्हायी कहीं भी दिखती नहीं
दोस्तो के साथ हँसी मजाक में कहीं ये टिकती नहीं
शुक्रिया दोस्तों "प्रीतम" को नई जिंदगी देने के लिए
बिक जाता है प्यार मगर ये दोस्ती कहीं बिकती नहीं
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

यूँहि किसी को अपनी जिंदगी कि किताब नहीं देते
जब तक ना हो विश्वास तब तक हिसाब नहीं देते
कहते हैं "प्रीतम जी" सोच समझकर ये मेरे दोस्तो
ख़ुद हारकर किसी को बेवजह यूँहि जिता नहीं देते
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

वो "तम्मा" ही क्या जो टूटकर बिखर जाए
जो रास्ता बंद पर सोचे कि वो किधर जाए
"तम्मा" तो वो जो खिंजा में भी निखर जाए
मंज़िल वही आ जाती वो जहां जिधर जाए
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

कम्बक्त दर्द जगाने की कोशिश करता हूँ इस दिल में मगर दर्द है कि जगता ही नहीं
इतना बेदर्द हो गया है मेरा दिल कि तन्हाई के सिवाया कम्बक्त कहीं लगता ही नहीं
कितनी चोटें खायी और कितना दर्द सहा ये याद तक नहीं कर पाता आज ये "प्रीतम"
सपने चाहतों के टूटे इस कदर कि इन आँखों में अब सपना चाहत का जागता ही नहीं
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

मुझसे दोस्ती करने वाला हर एक शक्श वो खुश रहे मैं अक‍सर यही दुआ करता हूँ
कि छुपाकर अपने दर्द-ए-दिल को मुस्कराते हुए सदा मैं सबका दर्द सुना करता हूँ
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

महोब्बत की गलियों में ए "प्रीतम" उन्हे आज भी कोई ठिकाना ना मिला
बदलते फिरते हैं वो आशिक़ बार-बार उन्हें तुझ सा कोई दीवाना ना मिला
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
   ____________________________________________________________

मैं तम्मा ये मौहल्ला और ये शहर छोड़ने की सोच रहा हूँ
बहुत कुछ खोया यहाँ अब खुद को खोने से रोक रहा हूँ
चल पड़ा हूँ दो ओर कदम अपनी मंजिल की और दोस्तों
याद रखूँगा वो सब मगर बाकी सब यादो को छोड़ रहा हूँ
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________

कल ख़ुद ही मुझे अपना बतायेंगे आजतक मुझे ठुकराने वाले
मगर हम उनमें से किसी को भी कभी अपना नही बताने वाले

उन्होने सिखाया है मुझे जो सबक वो तो सदा याद रहेगा ही
आखिर इसी सबक के बलबूते ही हम कल जहाँ में छाने वाले

गुड़गाँव से लेकर देहरादून तक बहुत से सबक सीखें हैं हमने
हम भूल चुके उनकों पर हमे ना भूलें हमे सबक सिखाने वाले

भूलेंगे भी कैंसे आख़िर मेरे साफ़ दिल से खेला हैं उन सभी ने
टूटे दिल वाले भूल जाते हैं पर नही भुल सकते दिल तोड़ने वाले

किया पाप हर किसी को याद रहता है चाहे पुण्य याद रहे ना रहे
इस बात को सदा यूँ याद रखेंगे सदा दिल लगाने या जलाने वाले

तम्मा उन पे हथियार से नही बस अपनी शायरी से वार करता है
हम तो ठहरे हर शायरी में किसी ना किसी पे निशाना लगाने वाले

समझने वाले समझ जाते हैं और ना समझ बस चुप रह जाते हैं
अब ख़ुद की लिखी जीवनी में हम सबका नाम सामने लाने वाले
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________


तम्मा भाई ने आजतक हर उस लड़की को उनकी जिंदगी में खुश ही पाया है
जिसने कभी न कभी अपनी चाहत में अपने चाहने वाले का दिल दुःखाया है
सोचता तम्मा कि क्यूँ आजकल सिर्फ धोखा देने वाले ही खुश रहते है ताउम्र
रोता रहता है हमेशा वही उम्र भर जिसने सच्चे दिल से दिल अपना लगाया है
क्यों होता है ऐंसा कि जो उन्हे अपनी करनी का जरा भी अफ़सोस नहीं होता
कैंसे ख़ुशी-ख़ुशी जी लेते हैं वे बेवफा लोग जिन्होंने अपने प्यार को रुलाया है

इस सवाल का जवाब तुझे कहाँ मिलेगा ऐ मेरे टूटे दिल
मतलब परस्त दुनिया में मुझे लगे हर कोई तेरा कातिल
©शायर-प्रीतम सिंह नेगी "तम्मा"
 ____________________________________________________________